उपलब्ध होने पर कोरोना वैक्सीन लोगों तक पहुंचाने की हो रही तैयारी: नीतीश

Tuesday, Nov 24, 2020-06:15 PM (IST)

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि कोरोना वैक्सीन उपलब्ध होने पर उसे लोगों तक व्यस्थित रूप से पहुंचाने की सारी तैयारियां की जा रही है।
PunjabKesari
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव एवं वैक्सीन पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ संवाद के लिए आयोजित बैठक में कहा कि कोरोना वैक्सीन से संबंधित बातों की जानकारी दी गई है। नीतीश कुमार ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए राज्य सरकार पूरी सतर्कता बरतते हुए काम कर रही है।
PunjabKesari

वहीं कोरोना वैक्सीन उपलब्ध होने की स्थिति में उसे लोगों तक पहुंचाने के लिए राज्य सरकार की ओर से व्यवस्थित रूप से सारी तैयारियां की जा रही हैं। इस दौरान नीति आयोग के सदस्य बीके पॉल ने कोरोना वैक्सीन के विकास से संबंधित एक प्रस्तुतीकरण दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Related News

static