पिछले 3 साल से AES के मामले काफी सीमित हो गए, जो हम लोगों के लिए अच्छी खबरः मंगल पांडे

Friday, May 20, 2022-12:44 PM (IST)

 

पटनाः बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि 12 ज़िले एईएस (एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम) से प्रभावित हैं। 2019 के घटनाक्रम के बाद मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हमने इसके ख़िलाफ लड़ाई का एक व्यापक अभियान बनाया। उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए हमें जो स्वास्थ्य संबंधित आधारभूत संरचनाएं तैयार करनी थी, वो हमने किया।

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि पिछले 3 साल से एईएस के मामले काफी सीमित हो गए, जो हम लोगों के लिए अच्छी खबर है। लोगों के बीच में जन जागरण कैसे हो, इसका भी प्रयास करते हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग का पूरा ध्यान है और अभी 5 महीने में 48 मामले आए हैं, जिसमें 45 बच्चे स्वस्थ हुए हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static