बिहार में 91 प्रतिशत को प्रथम खुराक, 80% को दी जा चुकी है दूसरी खुराकः स्वास्थ्य मंत्री

Wednesday, Dec 01, 2021-11:23 AM (IST)

 

पटनाः बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण रोधी टीके के निर्धारित लक्ष्य का 91 प्रतिशत प्रथम खुराक तथा करीब 80 प्रतिशत दूसरी खुराक दी जा चुकी है।

कांग्रेस सदस्य प्रेमचन्द्र मिश्रा द्वारा पूछे गए एक प्रश्न का उत्तर देते हुए पांडेय ने कहा कि राज्य में कोविड-19 टीकाकरण पूर्णतः स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा निर्गत दिशा-निर्देशों के आलोक में संचालित किया जाता है।

वहीं स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि वर्तमान में कोरोना टीके के बूस्टर डोज लगाए जाने संबंधी किसी प्रकार का निर्देश स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा नहीं दिया गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static