नदियों के अधिशेष जल को शुद्ध कर पेयजल के रूप में उपलब्ध कराने की योजना पर होगा काम: CM नीतीश

3/15/2024 11:30:08 AM

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि भविष्य में जनसंख्या वृद्धि और भूगर्भ जल के स्तर में हो रही गिरावट को देखते हुए विभिन्न नदियों के अधिशेष जल का बरसात में भंडारण कर उसे शुद्ध पेयजल के रूप में उपलब्ध कराए जाने की योजना पर काम किया जाएगा।

नीतीश कुमार ने गुरुवार को यहां एक, अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प' में उनके समक्ष जल संसाधन विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग तथा खेल विभाग द्वारा प्रस्तुतीकरण बैठक में कहा कि जल एवं पर्यावरण संरक्षण को लेकर जल-जीवन-हरियाली अभियान चलाया गया है। उन्होंने बताया कि जल-जीवन-हरियाली का मतलब है जल और हरियाली है तभी सभी का जीवन सुरक्षित है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गंगाजल आपूर्ति योजना के अंतर्गत राजगीर, गया, बोधगया एवं नवादा शहरों में पेयजल आपूर्ति की जा रही है। इससे लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो रहा है। उन्होंने कहा कि भविष्य में जनसंख्या वृद्धि और भूगर्भ जल के स्तर में हो रही गिरावट को देखते हुए जल-जीवन-हरियाली अभियान के अंतर्गत विभिन्न नदियों के अधिशेष जल का बरसात माह में भंडारण कर उसे शुद्ध पेयजल के रूप में उपलब्ध कराए जाने की योजना पर काम किया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static