विकास के काम को और तेजी से करेगी सरकार ताकि विकसित राज्य बने बिहारः CM नीतीश

Sunday, Dec 05, 2021-12:39 PM (IST)

पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार विकास के काम को और तेजी से करेगी ताकि बिहार विकसित राज्य बने।

नीतीश कुमार ने शनिवार को मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित ‘संवाद' में रिमोट के जरिए राज्य के विभिन्न शहरों समेत पटना स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत नगर विकास एवं आवास विभाग की कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करने के बाद कहा कि सरकार विकास के काम को और तेजी से करेगी ताकि बिहार शीघ्र विकसित राज्य बने। उन्होंने अधिकारियों को शिलान्यास की गई सभी योजनाओं को निर्धारित समय पर पूर्ण करने के लिए तेजी से काम करने का निर्देश दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जब से उनकी सरकार को बिहार में काम करने का मौका मिला, हम लोगों ने नगरों के विकास, उनकी निरंतर प्रगति एवं सुधार को लेकर काफी प्रयास किया है। वर्ष 2005 में बिहार में सिर्फ 112 शहरी निकाय थे जो वर्ष 2021 में बढ़कर 258 हो गए हैं। 2005 में शहरी निकायों की आबादी लगभग 81 लाख 49 हजारी थी जो वर्ष 2021 में बढ़कर 1 करोड़ 58 लाख 71 हजार हो गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static