दरभंगा में SSP की बड़ी कार्रवाई, थानाध्यक्ष को किया  निलंबित; हैरान कर देगा मामला

Monday, Sep 08, 2025-01:13 PM (IST)

दरभंगा: बिहार में दरभंगा जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक जगुन्नाथ रेड्डी जलारेड्डी के निर्देश पर कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में बिरौल के थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह को सोमवार को निलंबित कर दिया गया है। 

पिछले महीने 11 अगस्त को एक नाबालिग लड़की के अपहरण के मामले में पीड़ित के पिता द्वारा बार- बार आवेदन देने के बावजूद थानाध्यक्ष द्वारा प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई। 20 अगस्त को लड़की की बरामदगी के बाद भी पुलिस ने केस दर्ज करने में लापरवाही बरती। घटना की जांच के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बिरौल ने थानाध्यक्ष को दोषी पाया और अनुशासनिक कारर्वाई की सिफारिश की। इसके आधार पर पुलिस उप- महानिरीक्षक, मिथिला क्षेत्र ने उन्हें निलंबित कर पुलिस केन्द्र, दरभंगा में योगदान देने का आदेश दिया है। बिरौल थाना में अब नये थानाध्यक्ष के रूप में पुलिस निरीक्षक चंद्रमणि को नियुक्त किया गया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static