मोतिहारी में कंटेनर से 50 लाख का स्प्रिट बरामद, छपरा शराबकांड के बाद अरेराज में डंप करने पहुंचे थे तस्कर, एक गिरफ्तार

12/18/2022 6:18:50 PM

मोतिहारीः बिहार के मोतिहारी जिले में एक कंटेनर से 50 लाख रुपए का स्प्रिट बरामद किया गया है। कंटेकर का ड्राइवर मौके से फरार हो गया जबकि पुलिस ने खलासी को हिरासत में ले लिया है। दरअसल, छपरा शराबकांड के बाद तस्कर स्प्रिट की खेप कंटेनर में भरकर उसे अरेराज क्षेत्र में डंप करने पहुंचे थे।

जानकारी के अनुसार, मोतिहारी एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि एक कंटेनर में स्प्रिट की बड़ी खेप छपरा जाने वाली है। इसी सूचना के आधार पर एसपी ने अरेराज एसडीपीओ रंजन कुमार के नेतृत्व में एक टीम बना कर छापेमारी शुरू कर दी। इसी बीच पुलिस को जानकारी मिली कि अरेराज बेतिया NH-74 मटियारिया पेट्रोल पंप के पास नागालैंड नंबर का एक कंटेनर खड़ा है, जिसके बाद एसडीपीओ और पहाड़पुर थानाध्यक्ष अभिनव दुबे मौके पर पहुंचे। 

पुलिस हिरासत में लिया गया खलासी 
पुलिस को देखते ही कंटेनर का ड्राइवर वहां से फरार हो गया जबकि खलासी को हिरासत में ले लिया गया। इसके बाद पुलिस ने कंटेनर की तलाशी ली तो उसके अंदर से 7050 लीटर स्प्रिट बरामद हुआ। इस मामले को लेकर मोतिहारी एसपी कुमार आशीष कहना है कि खलासी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही हैं और उसके नेटवर्क को खंगाला जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static