छपरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 300 लीटर शराब के साथ एक कारोबारी को किया गिरफ्तार

Tuesday, Apr 02, 2024-10:30 AM (IST)

छपरा: बिहार में सारण जिला मुख्यालय के नगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक चार पहिया वाहन से 300 लीटर देशी शराब बरामद कर एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है।        

पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव मंगला ने सोमवार को यहां बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के राजेंद्र सरोवर के समीप जब गश्ती दल जांच कर रहा था उसी दौरान वहां से गुजर रहे एक फोर व्हीलर की जांच में 300 लीटर देशी शराब बरामद की गई।        

वहीं, इसके बाद पुलिस ने उक्त फोर व्हीलर पर बैठे थाना क्षेत्र के बिचला तेलपा मोहल्ला निवासी गुड्डू मिश्रा को गिरफ्तार कर उत्पाद अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static