जमुई में तेज रफ्तार का कहर, बालू लदे ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंदा...मौके पर ही मौत
Monday, Jan 01, 2024-12:28 PM (IST)
जमुई: बिहार के जमुई जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है, जहां पर बीते रविवार की शाम एक बालू लदे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया। इस हादसे में युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के गिद्धौर मुख्य मार्ग स्थित महुली गढ़ के पास एनएच 333 की है। मृतक की पहचान मुहली गढ़ निवासी अर्जुन यादव के पुत्र उपेंद्र यादव (40) के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि रविवार की शाम उपेंद्र यादव बाइक पर सवार होकर मुहली गढ़ से गिद्धौर की ओर जा रहा था। इसी दौरान महुली गढ़ के पास एनएच 333 पर तेज रफ्तार ट्रक ने युवक को रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक को छोड़कर मौके से फरार हो गया। वहीं, घटना के बाद स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जुट गई। आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया और ट्रक में तोड़फोड़ की।
परिजनों में पसरा मातम
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने गुस्साए लोगों को समझा-बुझाकर शांत करवाया और जाम हटवाया। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके अतिरिक्त पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।