यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, दरभंगा से अजमेर के बीच आज से चलेगी विशेष ट्रेन

Wednesday, Jul 20, 2022-11:28 AM (IST)

 

समस्तीपुरः पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर रेल मंडल ने यात्रियों की सुविधा के लिए मंडल के दरभंगा से अजमेर के बीच बुधवार से विशेष ट्रेन चलाई जाएगी।

मंडल रेल प्रबंधक आलोक अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि 05537 प्रायोगिक रूप से चार फेरों मे दरभंगा और राजस्थान के अजमेर के बीच बुधवार से चलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि यह ट्रेन दरभंगा से सीतामढ़ी, रक्सौल, नरकटियागंज, गोरखपुर एवं मथुरा होते हुए अजमेर तक चलेगी। वहीं आलोक अग्रवाल ने बताया कि यह ट्रेन 20 जुलाई से 10 अगस्त के बीच प्रत्येक बुधवार को दरभंगा से 01.35 बजे दिन मे अजमेर के लिए चलेंगी।

इसी प्रकार 05538 ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को अजमेर से 11.25 बजे रात्रि मे दरभंगा के लिए खुलेगी। बता दें कि इस ट्रेन में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 2, तृतीय श्रेणी के 3, स्लीपर के 13 और साधारण श्रेणी के 4 डिब्बे यात्रियों की सुविधा के लिए लगे होंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static