होली पर यात्रियों को रेलवे का तोहफा, अहमदाबाद और दानापुर के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन

3/13/2022 10:17:13 AM

पटनाः होली के अवसर पर यात्रियों को सुगम आवागमन की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अहमदाबाद और दानापुर के बीच होली स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने शनिवार को बताया कि रेलवे की ओर से कई होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। इसी कड़ी में अहमदाबाद एवं दानापुर के मध्य गाड़ी संख्या 09417 अहमदाबाद-दानापुर होली स्पेशल ट्रेन 14 मार्च को अहमदाबाद से 09.10 बजे प्रस्थान करेगी तथा विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 21.30 बजे दानापुर पहुंचेगी।

वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि वापसी में यह गाड़ी संख्या 09418 दानापुर-अहमदाबाद होली स्पेशल ट्रेन 15 मार्च को दानापुर से 23.45 बजे प्रस्थान करेगी एवं विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए तीसरे दिन 11.20 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि ये दोनों होली स्पेशल गाड़ियां अहमदाबाद और दानापुर के मध्य नाडियाद, छायापुरी, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, हिण्डौन सिटी, बयाना, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा, कासगंज, फरूर्खाबाद, कानपुर सेंट्रल, लखनउ, सुल्तानुपर, जौनपुर सिटी, वाराणसी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं., बक्सर, आरा स्टेशनों पर रुकेगी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static