दरभंगा एयरपोर्ट पर सेना के जवान के बैग से मिला कुछ ऐसा कि उड़ गए सबके होश, जांच में जुटी पुलिस
Thursday, Dec 05, 2024-11:43 AM (IST)
दरभंगा: बिहार के दरभंगा एयरपोर्ट पर दिल्ली की यात्रा करने आये एक सेना के जवान के बैग में 9 कारतूस मिलने से हड़कंप मच गया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस बैग सहित जवान को गिरफ्तार कर थाने ले गई।
मिली जानकारी के अनुसार, गिरफतार जवान की पहचान करनजीत जीत सिंह के रूप में हुई है जो कि सीतामढ़ी के रीगा थाना क्षेत्र के सिंघोरवा गांव का निवासी है। गिरफ्तार सेना का जवान जम्मू कश्मीर में तैनात बताया जा रहा है। वह डेढ़ महीने की छुट्टी पर अपने घर आया हुआ था। छुट्टी खत्म होने के बाद उसे दिल्ली होते हुए जम्मू कश्मीर लौटना था। इसी सिलसिले में वह दरभंगा एयरपोर्ट में स्पाइसजेट के विमान से दिल्ली जाने के लिए पहुंचा था। इस दौरान जब उसका बैग स्क्रीनिंग के लिए मशीन में डाला तो 9 कारतूस मिले। जिसके बाद एयरपोर्ट पर तैनात एपीएसयू टीम ने बैग जब्त कर लिया।
वहीं, इसके बाद स्क्रीनिंग स्टाफ ने घटना की जानकारी सदर थाने की पुलिस को दी। मौके पर पहुंची स्थानीय थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई। इस संबंध में सदर थानाध्यक्ष अमृत कुमार साह ने बताया कि एयरपोर्ट के अधिकारियों से सूचना मिलने पर आरोपी सेना के जवान को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार सेना के जवान से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।