Bihar Crime: एक महिला समेत 3 लोगों ने कर ली आत्महत्या, प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
Tuesday, Dec 03, 2024-01:39 PM (IST)

छपरा: बिहार के सारण जिले में एक महिला समेत तीन लोगों ने आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र के समसपुरा गांव निवासी संतोष महतो की पत्नी संजना कुमारी उर्फ साजन कुमारी (22) ने परिवारिक विवाद में अपने गले में दुपट्टा का फंदा लगाकर छत से लटक आत्महत्या कर ली है।
सूत्रों ने बताया कि जिले के गौरा थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी संतलाल प्रसाद का पुत्र नीतीश कुमार (13) अपने दुकान पर ही रहता था। नीतीश ने अपने गले में रस्सी का फंदा लगाकर छत से लटक कर आत्महत्या कर ली है। जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र के रूकसमर गांव निवासी सुरेंद्र सिंह के पुत्र धनंजय सिंह (27) ने अपने गले में रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है।
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची तीनों थाना की पुलिस ने शवों पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है। तीनों थाना की पुलिस मृतकों के परिजनों से मिले आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।