Bihar Crime News: गया में ऑनलाइन गेम हारने के बाद 10 वीं के छात्र ने रची साजिश, पुलिस ने किया खुलासा तो उड़े पिता के होश

Saturday, Dec 07, 2024-03:35 PM (IST)

गया: बिहार के गया में ऑनलाइन गेम ने एक परिवार को संकट में डाल दिया। दरअसल, ऑनलाइन गेम में हारने के बाद कर्ज में डूबे 16 वर्षीय लड़के ने खुद के अपहरण की साजिश रची। पिता से डेढ़ लाख की फिरौती की राशि मांगी। जिसके बाद पिता ने पुत्र के अपहरण की पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई। वहीं पुलिस ने भी 36 घंटे में इस मामले का पर्दाफार्श कर कई चौकानें वाले खुलासे किए।

इस मामले में टाउन एएसपी पीएन साहू ने बताया कि छात्र के पिता ने विष्णुपद थाने में तीन दिसंबर को बेटे के अपहरण की बात कहते हुए आवेदन दिया था। इसके तुरंत बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन किया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 36 घंटे के भीतर शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के एक मॉल से छात्र को सकुशल बरामद किया है। 

एएसपी ने बताया कि छात्र ने पूछताछ में बताया कि वह अपने दोस्त के साथ पंतनगर में स्थित एक किराए के मकान में रहकर पढ़ाई करता है। वह ऑनलाइन गेम खेलता था। गेम खेलने के लिए ही कुछ दोस्तों से कर्ज लिया था और वह हार गया। अधिक कर्ज होने के कारण उसने अपने दोस्त के साथ खुद के अपहरण की साजिश रची। 

एएसपी ने आगे बताया छात्र के ही मोबाइल से उसके दोस्त ने फोन कर परिजन से 1.5 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। इसके बाद दोस्त के साथ वह पटना आ गया। घर वालों ने 95 हजार रुपये अपने पुत्र के अकाउंट में डाल दिए। पैसा आते ही छात्र ने 55 हजार निकालकर दोस्त के पास रख दिया। इस मामले में छात्र की निशानदेही पर पंतनगर में छापेमारी कर उसके एक नाबालिग दोस्त को पकड़ा गया है। तलाशी के क्रम में कमरे से 55 हजार रुपये मिले। इसे केस में पुलिस ने दोनों बालकों को निरुद्ध किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static