अनोखी चोरी! गहनों-नकदी के साथ-साथ रसोई का सामान भी उड़ा ले गए लुटेरे, दहशत में स्थानीय लोग

Thursday, Dec 05, 2024-01:41 PM (IST)

पटना: आज कल आए दिन घरों में गहनों, नकदी की चोरी की घटनाएं सामने आती रहती है। लेकिन बिहार के पटना से एक ऐसी अनोखी चोरी का मामला सामने आया है, जहां चोरों ने एक घर में डाका डालकर पैसे और गहनों को तो लूटा है, उसके साथ-साथ घर का सारा राशन भी लूट लिया और लूट को अंजाम देकर रफू चक्कर हो गए। वहीं स्थानीय लोग इस तरह की चोरी घटना से दहशत में हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, मामला पटना से सटे दानापुर के बेउर थाना क्षेत्र के बिशनपुर पकड़ी का है। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि विशुन पकड़ी के रहने वाले पिंटू कुमार के घर में 6 हथियारबंद अपराधी बांस के सहारे चढ़कर घुसे और हथियारों के बल पर परिवार के सदस्यों को बंधक बना लिया। लुटेरों ने पिंटू कुमार के घर से 2 लाख रुपये के जेवरात, 5 हजार रुपये नकद, सरसों तेल के टीन, आटे के बोरे समेत रसोई का सामान लूट कर भाग गए। 

इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद फुलवारी शरीफ डीएसपी सुशील कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए आसपास के सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है। जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static