BDO को घूस लेना पड़ा महंगा, SVU टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोचा

Thursday, Dec 12, 2024-11:28 AM (IST)

गया: बिहार के गया में निगरान विभाग की टीम ने बीडीओ को घूस लेते हुए रंगेहाथ दबोचा है। वहीं बीडीओ की गिरफ्तारी के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। 

70 हजार घूस लेते धर दबोचा
मामला गया जिले के फतेहपुर प्रखंड का है। गिरफ्तार बीडीओ राहुल रंजन औरंगाबाद जिले का रहने वाला है। निगरानी विभाग की टीम ने बीडीओ राहुल रंजन को 70 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। दरअसल, निगरानी विभाग की टीम को उपप्रमुख रणधीर कुमार ने शिकायत की थी। वहीं, फतेहपुर प्रखंड के उप प्रमुख सह शिकायतकर्ता रणधीर कुमार यादव ने बताया कि जो योजना पूरी हो चुकी है, उसके एवज में बीडीओ रुपए की मांग कर रहे थे, साथ ही नई योजनाओं को लेकर भी रिश्वत की मांग की थी। कुल 70 हजार रुपए की मांग उन्होंने की थी, जिसके बाद इसकी शिकायत निगरान विभाग को की। जांच के दौरान शिकायत सही पाई गई जिसके बाद निगरानी की टीम ने जाल बिछाया और रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों धर दबोचा।

साथ ही शिकायतकर्ता रणधीर कुमार यादव ने कहा कि योजना धरातल पर लाने के एवज में अधिकारी रुपए की मांग लगातार कर रहे थे। जब योजना धरातल पर नहीं आ पाती है, तो स्थानीय जनता के आक्रोश का सामना जनप्रतिनिधि को करना पड़ता है। वहीं गिरफ्तारी के बाद विजिलेंस विभाग की टीम आरोपी बीडीओ राहुल रंजन को अपने साथ पटना लेकर आई। बीडीओ राहुल कुमार रंजन डेढ़ साल से फतेहपुर में तैनात किये गए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static