मधुबनी में राजस्वकर्मी और रोहतास में कम्प्यूटर ऑपरेटर रिश्वत लेते गिरफ्तार, निगरानी टीम ने रंगे हाथ दबोचा

Saturday, May 24, 2025-06:48 PM (IST)

Bihar News: बिहार निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने शनिवार को मधुबनी जिले के जयनगर के राजस्वकर्मी और रोहतास जिले के सासाराम अंचल कार्यालय के कम्प्यूटर ऑपरेटर को रिश्वत लेते हुये रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।   

ब्यूरो सूत्रों ने बताया कि मधुबनी जिले के जयनगर थाना क्षेत्र निवासी और परिवादी इन्द्रजीत कुमार ने ब्यूरो में 21 मई को शिकायत दर्ज कराई थी कि जयनगर का राजस्व कर्मचारी और अंचल निरीक्षक अजय कुमार मंडल ने जमीन का दाखिल-खारिज करने के एवज में उनसे रिश्वत की मांग की है। ब्यूरो द्वारा परिवादी की शिकायत का सत्यापन कराया गया एवं सत्यापन के क्रम में आरोपी अजय मंडल द्वारा रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण पाया गया। प्रथम दृष्टया आरोप सही पाए जाने के बाद कांड अंकित कर ब्यूरो के पुलिस उपाधीक्षक और अनुसंधानकर्ता सुजीत कुमार सागर के नेतृत्व में एक धावा दल का गठन किया गया।        

सूत्रों ने बताया कि धावा दल ने कार्रवाई करते हुए अजय कुमार मंडल को तीन लाख रुपये रिश्वत लेते हुये चित्रगुप्त कॉलनी, जयनगर स्थित किराये के मकान से रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त को पूछताछ के बाद निगरानी की विशेष अदालत मुजफ्फरपुर में पेश किया जायेगा। सूत्रों ने बताया कि एक दूसरी कार्रवाई में ब्यूरो के पुलिस उपाधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद विद्यार्थी के नेतृत्व में धावा दल ने सासाराम अंचल कार्यालय के कम्प्यूटर आकाश कुमार दास को रोहतास जिले के नगर थाना क्षेत्र के प्रतापगंज मुहल्ला निवासी और परिवादी पंकज कुमार से दाखिल-खारिज रद्द करने के मामले में एक लाख दस हजार रुपये रिश्वत लेते हुए अंचल कार्यालय, सासाराम के कक्ष से रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static