सुपौल पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलताः नेपाली गांजा के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार

Saturday, Sep 30, 2023-10:22 AM (IST)

सुपौल: बिहार में सुपौल जिले के सदर थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक व्यक्ति को नेपाली गांजा के साथ शुक्रवार को गिरफ्तार किया है।              

पुलिस अधीक्षक शैशव यादव ने यहां बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि लोहिया नगर चौक के समीप बस स्टैंड के अन्तर्गत एक कटघरे में (गुमटी) रखकर अन्य सामानों को बेचने के साथ एक दुकानदार गांजा बेचने का काम करता है। इसी सूचना के आधार पर एक मेजिस्ट्रेट के साथ पुलिस ने उक्त कटघरे की जाकर तलाशी ली तो एक कीटनाशक दवा के खाली बैग में से 6 किलो 5 सौ ग्राम गांजा बरामद किया गया है ।              

यादव ने बताया कि गांजा की पुष्टि होने पर दुकानदार संजय कुमार को गिरफ्तार कर उस पर एनडीपीएस के सुसंगत धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है। गिरफ्तार दुकानदार संजय कुमार सुपौल नगर परिषद के वार्ड संख्या दस का रहने वाला है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static