गयाः DRI ने हावड़ा-इंदौर शिप्रा एक्सप्रेस में की छापेमारी, 74 लाख के विदेशी सोने के साथ तस्कर गिरफ्तार

Sunday, Jan 16, 2022-05:54 PM (IST)

गयाः राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की टीम ने शनिवार देर रात गया जंक्शन पर पहुंच हावड़ा-इंदौर शिप्रा एक्सप्रेस ट्रेन में छापेमारी की। इस दौरान एक यात्री के पास से 74 लाख रुपए मूल्य की करीब डेढ़ किलोग्राम सोने के दो छड़ें जब्त की गई।

गया जंक्शन के रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के चौकी पोस्ट प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश ने रविवार को बताया कि शनिवार देर रात ट्रेन संख्या 22912 हावड़ा-इंदौर शिप्रा एक्सप्रेस के जरिए सोने की छड़ की तस्करी का पता यात्री मनोज कुमार पाठक की तलाशी के दौरान चला।

PunjabKesari

अजय प्रकाश ने बताया कि कोच संख्या 6 के बर्थ संख्या 49 पर दुर्गापुर से मिर्जापुर स्टेशन तक की यात्रा कर रहे यात्री के कमर में बंधी सोने की दो छड़ें बरामद की गईं जिनका वजन लगभग 1.5 किलोग्राम है। उत्तर प्रदेश के संत रविदास नगर के माधवपुर गांव निवासी पाठक तथा उनके पास से बरामद सोने की छड़ों को कब्जे में लेते हुए आगे की कार्रवाई के लिए पटना ले जाया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static