छपरा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, लूटपाट की घटना को अंजाम दे रहे 6 अपराधियों को किया गिरफ्तार
Sunday, Sep 22, 2024-05:12 PM (IST)
छपरा: बिहार में सारण जिले की भेल्दी थाना की पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम दे रहे छह अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।
सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने शनिवार को बताया कि खरीदाहा कोल्ड स्टोरेज के समीप गोसी छपरा गांव निवासी आकाश कुमार तिवारी से शुक्रवार देर रात घर जाने के दौरान अज्ञात अपराधियों द्वारा हथियार के बल पर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया जा रहा था। इसी दौरान पीड़ित द्वारा शोर मचाने के कारण सभी अपराधी फरार हो गए थे। इस मामले में पीड़ित ने भेल्दी थाना में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दर्ज प्राथमिकी के अनुसंधान एवं तकनीकी सूचना के आधार पर पुलिस ने मकेर थाना क्षेत्र के डोसी मनुअर गांव निवासी अपराधी विपिन कुमार, नीतीश कुमार, रौशन कुमार, रितिक कुमार विकास कुमार एवं कुंदन कुमार को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उन्हे जेल भेज दिया है।