डीजीपी विनय कुमार ने अपराधियों को दे दिया कड़ा संदेश, बोले- ‘कानून के मुताबिक जब्त होगी क्रिमिनल्स की संपत्ति’
Sunday, Dec 15, 2024-04:16 PM (IST)
पटना: पदभार संभालते ही बिहार के नए डीजीपी विनय कुमार ने अपनी प्राथमिकताओं का जिक्र किया है। उन्होंने कहा कि अपराधियों की संपत्ति जब्ती और स्पीडी ट्रायल हमारी प्रायोरिटी है। डीजीपी विनय कुमार ने कहा कि अपराधियों की संपत्ति जब्त करने का अधिकार बीएनएस कानून के तहत अब पुलिस के पास भी है। सभी थानेदारों को टास्क दिया जाएगा, जिन लोगों ने अपराध के जरिए संपत्ति अर्जित की है, 10 दिनों में ऐसे लोगों की पहचान करके उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी...