Bihar News: खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के जाँच दल ने 6 जिलों के जन वितरण प्रणाली दुकानों एवं खाद्य निगम के गोदामों का किया निरीक्षण
Friday, Dec 13, 2024-11:11 PM (IST)
Patna News: राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के अंतर्गत पात्र लाभुकों को ससमय खाद्यान्न उपलब्ध कराने हेतु एवं पात्र लाभुकों को गुणवत्ता पूर्ण एवं निर्धारित मात्रा में खाद्यान्न उपलब्ध हो सके, यह सुनिश्चित करने हेतु सचिव, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के निर्देश के आलोक में विभागीय पदाधिकारियों के नेतृत्व में जाँच दल का गठन किया गया। इस जाँच दल ने 11 एवं 12 दिसंबर को मुजफ्फरपुर, पूर्वी चम्पारण, गोपालगंज, भोजपुर, मुंगेर, एवं जहानाबाद जिलों के कुल 11 जन वितरण प्रणाली की दुकानों एवं कुल 13 बिहार राज्य खाद्य निगम के गोदामों का औचक निरीक्षण कर, जाँच प्रतिवेदन विभाग को समर्पित किया। जाँच प्रतिवेदन के आलोक में विभाग द्वारा कार्रवाई हेतु संबंधित जिला पदाधिकारियों को निर्देशित किया जा रहा है।
जाँच दल में खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के पदाधिकारी, मो0 नैय्यर इकबाल (विशेष सचिव), उपेन्द्र कुमार, (अपर सचिव), विनोद कुमार तिवारी (विशेष कार्य पदाधिकारी), सृष्टि प्रिया, (विशेष कार्य पदाधिकारी), वीरेन्द्र कुमार प्रसाद (उप सचिव), मो0 अइयाज अहमद (सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी), प्रशन्न कुमार मिश्रा (आपूर्ति निरीक्षक) एवं बिहार राज्य खाद्य एवं असैनिक आपूर्ति निगम, पटना के शैलेन्द्र कुमार, महाप्रबंधक (वित्त), नीरज कुमार, उप महाप्रबंधक (अंकेक्षण), राकेश कुमार, उप महाप्रबंधक, (दावा), अमरेश प्रकाश, उप महाप्रबंधक (परिवहन), शाह नवाज आलम, उप महाप्रबंधक (वित्त) शामिल थे।