विभागीय समीक्षा में खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव ने e-KYC एवं धान अधिप्राप्ति हेतु दिए आवश्यक निर्देश
Tuesday, Dec 03, 2024-11:28 AM (IST)
Bihar: सचिव, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की अध्यक्षता में Video Conferencing के माध्यम से भागलपुर, मुंगेर, पटना एवं मगध प्रमंडल के सभी जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम एवं सभी जिला सहकारिता पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक की गई।
इस बैठक में सचिव, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा निम्न निर्देश दिए गए:-
- सभी पदाधिकारी e-KYC कार्य में तेजी लाने हेतु व्यक्तिगत स्तर में इस कार्य का मॉनिटरिंग करेंगे, साथ ही जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित कर इस कार्य में तेजी लाना सुनिश्चित करेंगे।
- धान अधिप्राप्ति 02.12.2024 तक 68473 मेंटेन कर ली गई है। सभी जिलों के पदाधिकारियों को अधिक से अधिक धान अधिप्राप्ति किए जाने निमित्त किसानों को पैक्स एवं व्यापार मंडल पर पहुंच कर धान की बिक्री कर न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ उठाने हेतु प्रोत्साहित करने का निर्देश दिया।