VIDEO: Bihar में अलग-अलग सड़क हादसों में 6 युवकों की मौत...मचा कोहराम
Monday, Dec 02, 2024-06:25 PM (IST)
पूर्णिया: पूर्णिया में रफ्तार के कहर ने कोहराम मचा डाला है। दो अलग-अलग हादसों में आधा दर्जन लोगों की मौत हो गयी। पहली घटना टिकापट्टी थाना के टिकापट्टी कुर्सेला रोड में हुई, यहां तीन युवक बाइक से जा रहे थे। तेज गति के कारण बाइक खंभे से टकरा गई जिस कारण तीनों दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। इन तीनों की उम्र 19 और 20 वर्ष के बीच है...