बख्तियारपुर कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग के 6 छात्रों का एविओ ट्रॉन एयरोस्पेस में चयन, College में उत्सव का माहौल
Thursday, Dec 12, 2024-06:47 PM (IST)
पटना: बख्तियारपुर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ने एक बार फिर अपनी गुणवत्ता और छात्रों की प्रतिभा का प्रमाण दिया है। कॉलेज के छह होनहार छात्रों का चयन एयरोस्पेस कंपनी एविओ ट्रॉन एयरोस्पेस में हुआ है। इस सफलता से कॉलेज में उत्सव का माहौल है और यह न केवल छात्रों बल्कि पूरे संस्थान के लिए गर्व का विषय है।
चयनित छात्रों के नाम इस प्रकार हैं-महिमा यादव, मोहम्मद अश्मीर जमाल, सुशांत प्रसाद, तेजी कुमारी. विनीत विशाल, विनीत कुमार झा। प्राचार्य ने छात्रों को उनकी सफलता के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह उपलब्धि न केवल इन छात्रों की मेहनत का परिणाम है, बल्कि हमारे संकाय और प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट विभाग की निरंतर प्रयासों का भी साक्ष्य है। यह हमारे संस्थान के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है और हमें गर्व है कि हमारे छात्र एयरोस्पेस कंपनी का हिस्सा बन रहे हैं।'
संस्थान में कार्यरत कर्मियों ने बताया कि संस्थान का उद्देश्य छात्रों को न केवल तकनीकी ज्ञान देना है, बल्कि उन्हें इंडस्ट्री के लिए तैयार करना है। ये छात्र हमारे कॉलेज का गौरव हैं। चयनित छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं भी दी गई।