मेगा जॉब फेयर के चौथे दिन नौकरी के लिए 900 से अधिक युवाओं का हुआ चयन

Monday, Jul 14, 2025-10:41 PM (IST)

पटना:दशरथ मांझी श्रम एवं नियोजन अध्ययन संस्थान में बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग के अंतर्गत संचालित बिहार कौशल विकास मिशन द्वारा आयोजित “मेगा जॉब फेयर–2025” के चौथे दिन भी जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। राज्यभर से 3500 से अधिक युवाओं ने इस रोजगार मेले में भाग लिया। जिसमें से 900 से अधिक अभ्यर्थियों का चयन देश की विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों में नौकरी के लिए किया गया है।

खास बात यह रही कि इंटरव्यू प्रक्रिया से पूर्व प्रतिभागियों को मोटिवेशनल स्पीकर्स द्वारा ऑन-स्पॉट ट्रेनिंग भी दी गई। इसका उद्देश्य युवाओं को इंटरव्यू में आने वाले सवालों का आत्मविश्वास और सकारात्मकता के साथ जवाब देने के लिए मानसिक रूप से तैयार करना था। प्रशिक्षण के इस प्रयास की प्रतिभागियों ने भी सराहना की और इसे उपयोगी बताया।

यह मेगा जॉब फेयर कल 15 जुलाई को विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर समाप्त होगा। समापन समारोह में चयनित कुछ प्रतिभागियों को नियुक्ति पत्र भी प्रदान किए जाएंगे।

उल्लेखनीय है कि बिहार कौशल विकास मिशन के इस आयोजन में देश की 80 से अधिक नामचीन कंपनियां शिरकत कर रही हैं। इनमें प्रमुख रूप से एलएंडटी, मुथूट फाइनेंस, ज़ोमैटो, एमआरएफ लिमिटेड, सबरोस, डूट ट्रांसमिशन, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक, अरविंद लिमिटेड, बारबेक्यू नेशन, क्वेस कॉर्प लिमिटेड और सुधीर फाउंडेशन जैसी कंपनियाँ शामिल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static