VIDEO: Samastipur में ननद के प्यार में दीवानी भाभी ने फोड़ा सिर, कहा- कैसे भी उसे ढूंढकर लाओ
Wednesday, Feb 22, 2023-12:20 PM (IST)
समस्तीपुर: ननद के प्रेम में दीवानी भाभी ने अपने प्यार को पाने के लिए सिर फोड़ा। साथ ही कहा कि अब मरना बाकी रह गया है। दरअसल, समस्तीपुर के रोसड़ा के एक गांव में कुछ दिन पहले भाभी ने अपनी छोटी ननद से शादी कर ली थी। ननद के प्यार में पागल भाभी लगातार तीन दिनों से रोसड़ा थाने का चक्कर काट रही है। रविवार को भी महिला थाने पहुंची और पुलिस से अपनी ननद की बरामदगी की गुहार लगाई।