LJP विधायक ने महेश्वर हजारी के पक्ष में किया मतदान, कारण बताओ नोटिस जारी

3/25/2021 11:02:26 AM

पटनाः बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष पद के लिए सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के विधायक के पक्ष में लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के विधायक राजकुमार सिंह के मतदान करने पर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

लोजपा के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल खालिक ने बेगूसराय के मटिहानी से एकमात्र विधायक राजकुमार सिंह को भेजे नोटिस में कहा है कि बिना परामर्श के मतदान करने का यह कृत्य उनसे अपेक्षित नहीं था। पार्टी के निर्वाचित विधायक और प्रतिनिधि होने के कारण यह अपेक्षा थी कि विधानसभा उपाध्यक्ष पद के चुनाव जैसे महत्वपूर्ण विषय पर मतदान से पूर्व पार्टी से अवश्य परामर्श करेंगे।

नोटिस में कहा गया है कि पार्टी से बगैर परामर्श के ही उपाध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में जदयू प्रत्याशी महेश्वर हजारी के पक्ष में मतदान किया है। पार्टी इसे अति गंभीरता से लेती है और इस संबंध में अपना स्पष्टीकरण तत्काल दे। उल्लेखनीय है कि विपक्ष की गैरमौजूदगी में इस पद के लिए हुए चुनाव में जदयू के महेश्वर हजारी विधानसभा उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए। हजारी को 124 मत मिले।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static