समस्तीपुर में नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष हत्याकांड में 25 हजार का इनामी शूटर गिरफ्तार

Sunday, Dec 03, 2023-04:59 PM (IST)

समस्तीपुर: बिहार में समस्तीपुर जिले के रोसड़ा में पिछले दिनों नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष अरुण महतो की हुई नृशंस हत्या के मामले में पुलिस ने 25 हजार रुपए का इनामी शूटर मो. अबरार को गिरफ्तार कर लिया है।

रोसड़ा के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) शिवम कुमार ने शनिवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने जिले के मुसरीघरारी स्थित एक ठिकाने पर छापेमारी की और वहां से हत्याकांड का मुख्य शूटर मो.अबरार को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी की वैशाली एवं मुजफ्फरपुर पुलिस को भी कई लूट कांड में तलाश थी।

शिवम कुमार ने बताया कि पिछले 07 सितंबर को रोसड़ा थाना क्षेत्र में रोसड़ा नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष अरुण महतो की गोली मारकर हत्या कर दी थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static