शेखर सुमन ने छेड़ी सुशांत के गुनहगारों को सजा दिलाने की मुहिम, नेता प्रतिपक्ष कर रहे समर्थन

Wednesday, Jul 01, 2020-06:26 PM (IST)

 

पटनाः बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रसिद्ध अभिनेता शेखर सुमन जी एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के गुनाहगारों को सजा दिलाने के लिए मुहिम छेड़े हुए है। बिहारी होने के नाते हमारा उनकी इस मुहिम को समर्थन है।
PunjabKesari
तेजस्वी ने सीएम नीतीश पर बोला हमला
तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि राज्य के मुखिया होने के नाते माननीय मुख्यमंत्री जी को बिहार का नाम रोशन करने वाले सुशांत के परिवार से मिलना चाहिए। वहीं इससे पहले मंगलवार को भी शेखर सुमन ने 2 घंटे तक तेजस्वी यादव से मुलाकात की थी। शेखर सुमन ने इस बात की आशंका जताई है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत सामान्य बात नहीं है।
PunjabKesari
सुशांत को इंसाफ दिलाना बिहारी को इंसाफ दिलाना
शेखर सुमन ने कहा कि सुशांत ने आत्महत्या नहीं की बल्कि उसे इस हद तक जाने पर मजबूर किया गया। सुशांत को इंसाफ दिलाना बिहारी को इंसाफ दिलाने की तरह है। उन्होंने कहा कि सुशांत की मौत मामले में यह आधा सच है, हम पूरे सच को सामने लाने के लिए संघर्ष करेंगे।
PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Related News

static