शाहनवाज हुसैन ने CM योगी से की मुलाकात, यूपी में तेजी से हो रहे विकास के लिए दी बधाई

Friday, Jul 09, 2021-04:47 PM (IST)

पटनाः बिहार के उद्योग मंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। साथ ही विकास पथ पर यूपी को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए सीएम योगी को बधाई दी।
PunjabKesari
शाहनवाज हुसैन ने मुख्यमंत्री योगी के साथ मुलाकात की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं। इसके साथ ही उन्होंने लिखा, "सीएम योगी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश ने हर क्षेत्र में शानदार प्रगति हासिल की है। आज यहां कानून का राज है। हर वर्ग के लोग अमन से मिलजुल कर रह रहे हैं। अपराध और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर उन्होंने पूरे प्रदेश को भय मुक्त किया है।"
PunjabKesari
मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री योगी ने शाहनवाज हुसैन को ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट’ पर एक किताब भेंट की और बिहार के उत्तरोत्तर विकास के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static