शाहनवाज ने उद्योग निदेशक पंकज कुमार के निधन पर जताया दुख, कहा- वह अनुभवी अधिकारी थे

Wednesday, Apr 28, 2021-03:16 PM (IST)

 

पटनाः बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने उद्योग निदेशक पंकज कुमार सिंह के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि "उद्योग निदेशक पंकज कुमार सिंह जी बेहद अनुभवी और समर्पित अधिकारी थे। उनके बहु आयामी और लंबे अनुभव का लाभ बिहार के औद्योगिक विकास में मिल रहा था।

शाहनवाज हुसैन ने कहा कि पंकज कुमार सिंह जी का इस तरह जाना परिवार और उनके निजी नुकसान के साथ साथ पूरे बिहार के उद्योग जगत के लिए अपूरणीय क्षति है।"वहीं उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने दुख की इस घड़ी में उद्योग निदेशक पंकज कुमार सिंह जी की पत्नी से बात की और संवेदना व्यक्त की।

बता दें कि उद्योग निदेशक पंकज कुमार सिंह जी "बिहार इथेनॉल उत्पादन और प्रोत्साहन नीति" के नोडल अधिकारी भी थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static