राज्य का वीर सपूत देश के लिए शहीद -मनीष कुमार को बिहार ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई
Saturday, May 17, 2025-06:39 PM (IST)

पटना: जम्मू-कश्मीर में ऑपरेशन रक्षक के तहत कार्रवाई करते हुए शहीद हुए मनीष कुमार को बिहार सरकार ने राज्य स्तर पर गहरा सम्मान अर्पित किया। No 22051255K Sep (ORA) एमएच करगिल के (Late) मनीष कुमार ने 14 मई 2025 को देश की रक्षा में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। वह ग्राम - पांडेय गंगौत, जिला - नवादा के निवासी थे।
देश के इस वीर सपूत का पार्थिव शरीर 16 मई 2025 की शाम 06:25 बजे पटना एयरपोर्ट पर लाया गया, जहां राज्य सरकार और प्रशासनिक अधिकारियों ने पूर्ण सैन्य सम्मान के साथ उन्हें श्रद्धांजलि दी।
राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने पुष्पांजलि अर्पित कर दी श्रद्धांजलि
पटना एयरपोर्ट पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा, डीजीपी विनय कुमार, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविन्द कुमार चौधरी, जिला पदाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह, सिटी एसपी स्वीटी सहरावत तथा भूतपूर्व सैनिकों की ओर से सैनिक कल्याण निदेशालय, बिहार, पटना के निदेशक ने पुष्प अर्पित कर इस वीर शहीद को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।
यह दृश्य भावुक कर देने वाला था जब एक-एक कर अधिकारी शहीद जवान के तिरंगे में लिपटे पार्थिव शरीर को नमन करते हुए फूल अर्पित कर रहे थे। शहीद मनीष कुमार की शहादत ने बिहार को गौरवान्वित किया है।