बक्सर के मनकी गांव में पांच लोगों की मौत से फैली सनसनी! ग्रामीण बोले- जहरीली शराब से हुई मौत

Tuesday, Apr 02, 2024-06:00 PM (IST)

 बक्सर: लगातार एक एक कर अबतक पांच लोगों की मौत से मनकी गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है, जहां अलग अलग चार लोगों के अंतिम संस्कार के बाद श्राद्ध कर्म के पद्धति में लोग जुटे हुए है। वहीं पांचवा शव भी पटना से बीते शनिवार को ही मनकी गांव पहुंचा। इस मामले में बसपा प्रदेश प्रभारी और राजद नेता सुधाकर सिंह ने जिला प्रशासन पर जहरीली शराब से मौत मामले को छुपाने का आरोप लगाया। बसपा प्रदेश प्रभारी ने वार्ता कर बताया कि जहरीली शराब से मौत हुई है, जहां एक जगह 10 लोग बैठकर शराब पार्टी किए थे, जिसको जिला प्रशासन छुपा रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static