Diwali 2023: दिवाली-छठ पूजा पर चाक-चौबंद रहेगी सुरक्षा व्यवस्था, DJ का इस्तेमाल करने पर होगी कानूनी कार्रवाई

Saturday, Nov 11, 2023-11:53 AM (IST)

पटनाः दीपावली और छठ महापर्व पर सुरक्षा को लेकर बिहार पुलिस मुख्यालय पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने शुक्रवार को बताया कि इस बार बिहार के विभिन्न जिलों में 24 कंपनियां बिहार विशेष पुलिस बलों की तैनाती होगी।

गंगवार ने कहा कि इसके अलावा 13 हजार पुलिसकर्मियों के साथ लगभग 260 पुलिस पदाधिकारी भी तैनात रहेंगे। साथ ही अश्वारोही दल की भी तैनाती छठ महापर्व को लेकर की जा रही है। बता दें कि 15 दिनों तक त्यौहार का समय हैं, ऐसे में विधि व्यवस्था और सुरक्षा दृष्टिकोण से बिहार पुलिस मुख्यालय की ओर से तैयारी की गई है। घाटों पर अश्वारोही दल एवं सवांग दल की तैनाती की गई हैं।

वहीं, घाटों के आसपास डीजे और तेज आवाज में किसी तरह का ध्वनि प्रदूषण न हो, इसकी भी व्यवस्था की गई है। अगर कोई डीजे का इस्तेमाल करता हैं तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static