बिहार: शराब माफियाओं पर CCA के तहत होगी कड़ी कार्रवाई: छापेमारी में ड्रोन, स्कैनर और स्निफर डॉग्स की होगी तैनाती
Friday, Aug 01, 2025-09:31 PM (IST)

पटना: शुक्रवार को बिहार सरकार के मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग द्वारा विभागीय समीक्षा बैठक का आयोजन मंत्री रत्नेश सादा की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में सचिव अजय यादव, आयुक्त उत्पाद सह निबंधन महानिरीक्षक रजनीश कुमार सिंह, उप निबंधन महानिरीक्षकगण सुशील कुमार सुमन एवं डॉ. संजय कुमार, कृष्णु कुमार (संयुक्त आयुक्त, मद्य निषेध), सहित सचिवालय स्थित वरीय अधिकारीगण एवं जिला के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान मंत्री ने निबंधन एवं उत्पाद दोनों पक्षों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने निबंधन एवं राजस्व संग्रहण की विस्तारपूर्वक समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्धारित समयसीमा में लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए ₹8250 करोड़ का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसके विरुद्ध माह 29.07. 2025 तक ₹2523.08 करोड़ राजस्व प्राप्त हुआ है, जो कुल लक्ष्य का 91.7% है। वित्तीय वर्ष 29.07.24 तक राजस्व संकलन से इस वर्ष संकलन मे 121 करोड़ की वृद्धि दर्ज की गई है।
Digitization पर विशेष बल:
मंत्री ने निबंधन प्रक्रिया को पारदर्शी व प्रभावी बनाने हेतु Digitization को प्राथमिकता देने की बात कही। उन्होंने सभी सहायक निबंधन महानिरीक्षक को Digitization की नियमित मॉनिटरिंग का निर्देश दिया एवं आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त मानव संसाधन की व्यवस्था कर कार्य को शीघ्र पूर्ण कराने का आदेश दिया। साथ ही एजेंसियों द्वारा नियुक्त कर्मियों का समय पर भुगतान सुनिश्चित करने को भी कहा।
मंत्री द्वारा यह जानकारी दी गई कि वर्ष 1995 से 2005 तक के दस्तावेजों का Digitization पूर्ण हो चुका है तथा वर्ष 1990-1995 तक के 39,29,200 दस्तावेजों के डिजिटलीकरण का कार्य प्रथम चरण में आरंभ किया गया है। इसके अतिरिक्त, राज्य के 140 निबंधन कार्यालयों एवं 09 सहायक कार्यालयों में सीसीटीवी कैमरा अधिष्ठापित करने की प्रक्रिया के अंतर्गत अब तक 145 कार्यालयों में कैमरे लगाए जा चुके हैं। नागरिक सुविधा को सुदृढ़ बनाने हेतु निबंधन तिथि पर ही SMS के माध्यम से दस्तावेज डाउनलोड की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
मद्य निषेध एवं उत्पाद कार्यों की समीक्षा:
बैठक में आगामी विधानसभा चुनावों के दृष्टिगत मद्य निषेध कानून को सख्ती से लागू करने एवं अवैध तस्करी के विरुद्ध सघन छापेमारी अभियान चलाने पर बल दिया गया। माननीय मंत्री ने निर्देश दिए कि छापेमारी में ड्रोन, स्कैनर, मोटरबोट एवं स्निफर डॉग्स का अधिकतम उपयोग किया जाए। साथ ही, जब्त शराब की विनष्टीकरण की प्रक्रिया की वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए।
उन्होंने संतोष व्यर्थ करते हुए कहा कि अब तक राज्य में कुल 4,09,10,714 लीटर शराब जब्त की गई है, जिसमें से 4,00,28,936 लीटर (98%) शराब का विनष्टीकरण किया जा चुका है। साथ ही अब तक 1,48,432 वाहन भी जब्त किए गए हैं।
जनजागरूकता के लिए पहल:
मंत्री ने जिलों में प्रचार प्रसार करने एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जनजागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया, ताकि आमजन में नशामुक्ति को लेकर संदेश प्रसारित हो सके। साथ ही, उन्होंने बड़े शराब माफियाओं पर कठोर कार्रवाई करते हुए CCA के तहत कार्यवाही करने का निर्देश दिया।