बिहार के शहरों में पाइपलाइन से पहुंचाई जाएगी रसोई गैस, LPG सिलेंडर का झंझट होगा खत्म

Saturday, Jul 19, 2025-11:30 AM (IST)

Bihar News: बिहार के सभी 38 जिलों के शहरी क्षेत्र में पाइपलाइन के जरिए प्राकृतिक गैस की आपूर्ति रसोई घरों तक पहुंचाई जाएगी। बिहार सरकार ने स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए बिहार शहरी गैस वितरण नीति, 2025 को मंजूरी दे दी है। 

बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता विभाग ने बीते 15 जुलाई को इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है। इस नीति को मंजूरी देने के बाद शहरी क्षेत्रों में अब पीएनजी घरेलू गैस कनेक्शन दिए जाएंगे। इस नीति को मंजूरी मिलने से औद्योगिक, वाणिज्यिक, परिवहन और घरेलू उपयोग के लिए प्राकृतिक गैस मुहैया करवाना आसान होगा। 

सीजीडी नेटवर्क का किया जाएगा विस्तार
इसके लिए शहरी गैस वितरण (सीजीडी) नेटवर्क का विस्तार किया जाएगा। सभी 38 जिलों में छह शहरी गैस वितरण इकाईयों के माध्यम से करीब 30 लाख पीएनजी घरेलू गैस दिए जाएंगे। साथ ही, करीब 650 सीएनजी स्टेशनों का निर्माण प्रस्तावित है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static