अपराध की योजना बना रहे चार अपराधी गिरफ्तार, हथियार और कारतूस बरामद।। Bihar Crime New

Saturday, Apr 05, 2025-06:05 PM (IST)

छपरा: बिहार में सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र में अपराध की योजना बना रहे चार अपराधियों को हथियार और कारतूस के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि सूचना मिली थी कि गांव हरपुर फरीदन में चोरवां ब्रह्म के समीप एक स्कार्पियो गाड़ी के साथ कुछ अपराधी, एक बड़ी घटना को अंजाम देने की नीयत से जमा हुए हैं। इस सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उक्त स्थान पर छापामारी कर चोरी की स्कार्पियो के साथ पानापुर थाना क्षेत्र के शहवाजपुर गांव निवासी विकाश कुमार, भोरहां गांव निवासी आकाश कुमार, तरैया थाना क्षेत्र के सितल पट्टी गांव निवासी उज्जवल कुमार तथा सिवान जिला के बसंतपुर थाना क्षेत्र के बगहर गांव निवासी संदीप कुमार उर्फ नन्हे कुमार को गिरफ्तार किया है।

सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने सभी अपराधियों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता तथा आर्म्स एक्ट में प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static