Bihar News: औरंगाबाद में पांच नक्सलियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद
Wednesday, Mar 26, 2025-09:04 AM (IST)

Aurangabad News: बिहार पुलिस ने मंगलवार को औरंगाबाद जिले में प्रतिबंधित संगठन झारखंड जन मुक्ति परिषद (जेजेएमपी) के पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि उनके कब्जे से तीन 315 बोर की राइफल, एक देशी राइफल, 13 कारतूस, एक वॉकी-टॉकी सेट, सात वर्दियां और कई अन्य आपत्तिजनक सामग्री तथा हथियार और गोला-बारूद का जखीरा जब्त किया गया। बिहार पुलिस द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, ‘‘जेजेएमपी के गिरफ्तार किए गए नक्सलियों की पहचान बलिराम, कृष्ण पाल, मिथलेश यादव, नरेश राम और छोटू सिंह के रूप में हुई है। इनमें से पहले चार औरंगाबाद जिले के मूल निवासी हैं।'' इसमें कहा गया कि सभी पांच नक्सलियों को औरंगाबाद जिले के माली और नबीनगर थाना क्षेत्रों में समन्वित छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया गया। ये गिरफ्तारियां नबीनगर थाने में आठ मार्च को दर्ज एक मामले से जुड़ी हुई हैं।