Bihar News: डकैती कांड में संलिप्त नट गिरोह के 7 अपराधी गिरफ्तार, हथियार भी बरामद

Tuesday, Mar 25, 2025-08:28 AM (IST)

Saran News: बिहार में सारण जिले के गड़खा थाना क्षेत्र में सात अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।               

पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यहां बताया कि सूचना मिली थी कि अख्तियारपुर गांव के समीप गंडक नदी के किनारे कुछ अपराधी हथियार के साथ अपराध करने की नीयत से जुटे हुए हैं। सूचना के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सारण) राजकिशोर सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने उक्त स्थान पर पहुंच कर छापामारी शुरू कर दी। इस दौरान कुछ अपराधी अंधेरे तथा नदी का फायदा उठाकर भाग निकले। जबकि पुलिस ने सात अपराधी मढ़ौरा थाना क्षेत्र के देव बहुआरा गांव निवासी भीम नट, जगदीशपुर गांव निवासी शिव नट उर्फ पागल नट,ओल्हनपुर नट टोली गांव निवासी विष्णु नट, पुरानी बाजार गांव निवासी आकाश नट,खैरा थाना क्षेत्र के पटेढा गांव निवासी संजीत नट, पानापुर थाना क्षेत्र के खजुरी गांव निवासी अमर नट तथा गड़खा थाना क्षेत्र के औढ़ा गांव निवासी शमीम मियां को गिरफ्तार करने के साथ ही अवैध हथियार, गिरफ्तार, गोली एवं मोटरसाइकिल भी बरामद किया है।                      

सूत्रों ने बताया कि पूछताछ में गिरफ्तार अपराधियों ने गत 20 मार्च को थाना क्षेत्र के केवानी गांव में डकैती के घटना में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धारा के साथ ही आर्म्स एक्ट में प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static