Bihar Crime News: मटन पर मचा बवाल, छोटे भाई को बड़े ने उतारा मौत के घाट; जानें मामला

Monday, Mar 17, 2025-11:22 AM (IST)

Bihar Crime News: बिहार के गया से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल यहां एक मटन को लेकर हुए विवाद में एक बड़े भाई ने अपने छोटे भाई की जान ले ली। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

बीच-बचाव करने पहुंचे छोटे भाई को बड़े ने उतारा मौत के घाट 
मिली जानकारी के अनुसार, घटना गया जिले के दुबहल गांव की है। मृतक की पहचान उमाशंकर के रूप में हुई है जो कि आरोपी शिवशंकर सिंह का छोटा भाई था। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शुक्रवार को होली के दिन शिवशंकर सिंह एक मटन की दुकान पर गया और वहां जाकर दुकानदार से जल्दी मटन देने की मांग करने लगा। दुकान पर ग्राहकों की अत्यधिक भीड़ होने के कारण मटन विक्रेता ने उसे थोड़ी प्रतीक्षा करने को कहा। बस इतनी सी बात पर शिवशंकर सिंह को गुस्सा आ गया और वह झगड़ा करने लगा। बड़े भाई शिवशंकर सिंह को झगड़ता देख छोटा भाई उमाशंकर मौके पर मामला सुलझाने पहुंचा। लेकिन गुस्से में शिवशंकर ने धारदार हथियार से अपने छोटे भाई उमाशंकर के गले पर वार कर दिया। जिससे उमाशंकर जमीन पर गिर गया और आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर आरोपी शिवशंकर सिंह घटना के बाद फरार हो गया।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि वो जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी। फिलहाल घटना को लेकर पुलिस की जांच जारी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static