High Security Jail in Bihar: बिहार पुलिस का बड़ा फैसला, अपराधियों के लिए राज्य में बनाई जाएगी दो 'उच्च सुरक्षा' जेल

Wednesday, Apr 02, 2025-08:33 AM (IST)

High Security Jail in Bihar: बिहार में जेलों के अंदर से अपराधियों द्वारा अपना अपराध नेटवर्क संचालित करने की कई घटनाएं सामने आने के बाद पुलिस ने राज्य में 'उच्च सुरक्षा' जेल बनाने का फैसला किया है। यह जानकारी एक अधिकारी ने मंगलवार को दी। 

राज्य में दो जगहों में बनेगी हाई सिक्योरिटी जेल

अधिकारी ने बताया कि बिहार पुलिस ने इस उद्देश्य के लिए राज्य में दो स्थानों पर भूमि की पहचान कर ली है और विस्तृत प्रस्ताव अनुमोदन के लिए संबंधित प्राधिकारियों को भेजा जाएगा। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) कुंदन कृष्णन ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ‘‘हाल के मामलों की जांच से पता चला है कि कुछ गैंगस्टर अभी भी जेलों के अंदर से अपना अपराध नेटवर्क संचालित कर रहे हैं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बिहार पुलिस ने राज्य में 'उच्च सुरक्षा' जेल खोलने के लिए संबंधित प्राधिकारियों को एक व्यापक प्रस्ताव भेजने का फैसला किया है।'' 

एडीजी (मुख्यालय) ने कहा, '‘‘हमने इस उद्देश्य के लिए दो स्थानों पर भूमि की पहचान की है।'' हालांकि, उन्होंने 'उच्च सुरक्षा' जेल के निर्माण के लिए पहचाने गए स्थानों के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static