लूट की बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे अपराधी, पुलिस ने देशी कट्टा के साथ 4 को किया गिरफ्तार

Saturday, Oct 01, 2022-04:08 PM (IST)

छपराः बिहार में सारण जिला पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। दरअसल, पुलिस ने लूट के उद्देश्य से इकट्ठा हुए चार अपराधियों को देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने शुक्रवार को बताया कि उनके निर्देश के आलोक में जलालपुर थाना की पुलिस नियमित गश्त लगा रही थीं। गश्त के दौरान पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र के रामपुर शिव मंदिर के समीप कुछ अपराधी अपराधिक घटना को अंजाम देने की नीयत से इकट्ठा हुए है। इस सूचना के आधार पर गश्त टीम उक्त स्थान पर पहुंची पुलिस को आता देख कर वहां मौजूद लोग भागने लगे।

संतोष कुमार ने बताया कि अपरधियों का पीछा कर जब पुलिस ने उनकी तलाशी ली तो हथियार सहित मोटरसाइकिल बरामद किया। जिसके बाद पुलिस ने जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मेहियां गांव निवासी अभिषेक सिंह, गड़खा थाना क्षेत्र के सरगट्टी गांव निवासी सुमन राज, कुंदन कुमार और मढ़ौरा थाना क्षेत्र के लेरुआं गांव निवासी आकाश कुमार को गिरफ्तार कर जब उनसे पूछताछ की तो उनके द्वारा बैंक लूट की घटना को अंजाम देने के लिए इकट्ठा होने की बात स्वीकार की गई। सुमन राज, कुंदन कुमार और आकाश कुमार पर सारण जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में लगभग आधा दर्जन अपराधिक मामले पूर्व में भी दर्ज हो चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static