सारणः SBI के ग्राहक सेवा केंद्र से हुई लूट मामले में 5 अपराधी गिरफ्तार, नकदी एवं हथियार बरामद

Tuesday, Jan 11, 2022-11:18 AM (IST)

छपराः बिहार में सारण जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में सात जनवरी को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के ग्राहक सेवा केंद्र से हुई लूट के मामले में पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस उपाधीक्षक सौरभ जयसवाल ने सोमवार को बताया कि सात जनवरी को हुई लूट मामले में पीड़ित द्वारा दर्ज प्राथमिकी के बाद पुलिस ने एक टीम बनाई और छापेमारी शुरू की। मामले में मिले साक्ष्यों के आधार पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अपराधी मोहित कुमार, जीतेश कुमार, गोलू कुमार, विपिन यादव और खैरा थाना क्षेत्र के विकास रंजन चौबे को गिरफ्तार किया गया।

जायसवाल ने बताया कि इनके पास से 22000 रुपए, दो देशी कट्टा, कुछ कारतूस, पिस्तौल का खाली मैगजीन और मोटरसाइकिल की मास्टर चाबी मिली है। पूछताछ के दौरान अपराधियों ने मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार करने के साथ ही एक अन्य सहयोगी का नाम भी पुलिस को बताया है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static