बिहार विधान परिषद 2020ः तिरहुत शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से संजय कुमार ने लहराया जीत का परचम

Friday, Nov 13, 2020-11:28 AM (IST)

मुजफ्फरपुरः बिहार विधान परिषद के तिरहुत शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से संजय कुमार सिंह निर्वाचित घोषित किए गए हैं।

निर्वाचन कार्यालय के अनुसार, संजय कुमार सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भूषण कुमार झा को 1309 मतों के अंतर से पराजित किया। संजय सिंह को 3324 मत मिला। वहीं, भूषण झा 2015 वोट ही हासिल कर सके। इस निर्वाचन क्षेत्र से कुल 10 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे।

तिरहुत स्नातक क्षेत्र के लिए भी मतों की गिनती हो रही है और यहां निवर्तमान विधान पार्षद तथा पूर्व मंत्री देवेश चंद्र ठाकुर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से आगे चल रहे हैं। अंतिम परिणाम शुक्रवार तक आने की संभावना है ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramanjot

Related News

static