Samrat Choudhary के पास बेशुमार दौलत, लाखों का गोल्ड... शेयर मार्केट में भारी निवेश, पत्नी भी करोड़पति
Friday, Oct 17, 2025-03:41 PM (IST)

Samrat Choudhary Net Worth: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के टिकट पर तारापुर निर्वाचन क्षेत्र से बिहार विधानसभा चुनाव लड़ रहे उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने अपने हलफनामे में चल-अचल संपत्ति का ब्यौरा दिया है। वरिष्ठ भाजपा नेता चौधरी ने बृहस्पतिवार को नामांकन पत्र दाखिल किया।
जानें कितनी संपत्ति के मालिक सम्राट चौधरी
हलफनामे में बताया कि 9.29 करोड़ रुपये की संपत्ति के सम्राट चौधरी मालिक हैं, वहीं पत्नी कुमारी ममता के पास 2.01 करोड़ रुपये की संपत्ति है। इसमें सम्राट चौधरी के पास कैश में सिर्फ 13 हजार 500 रुपये हैं और पत्नी के पास सिर्फ 35 हजार रुपये नकदी है। सम्राट और उनकी पत्नी के पास 20-20 लाख रुपए का सोना है यानि कुल मिलाकर 40 लाख का गोल्ड है। अलग-अलग बैंकों में सम्राट ने 27 लाख रुपये जमा किए हुए है। इसके अलावा उन्होनें 32 लाख रुपये शेयर, बॉन्ड और म्यूचुअल फंड में इनवेस्ट किए हुए हैं।
दो आपराधिक मामले दर्ज
सम्राट चौधरी के हलफनामे के अनुसार, उन पर दो आपराधिक मामले लंबित हैं। इनमें से एक मामला पटना में दर्ज है जिसमें उन पर 2023 में निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने का आरोप है और दूसरा मामला उनके गृह जिले मुंगेर का है जिसमें उन पर पिछले साल लोकसभा चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया गया था। चौधरी एक दशक से अधिक समय बाद विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। यह राज्य विधान परिषद में उनका लगातार दूसरा कार्यकाल है।