VIDEO: बागेश्वर वाले बाबा का विरोध करने वालों पर सम्राट चौधरी का हमला, बोले-हिम्मत है तो रोक के दिखा दे
Thursday, May 11, 2023-12:46 PM (IST)
भागलपुर: बाबा बागेश्वर धाम के बाबा धीरेन्द्र शास्त्री का 13 मई को बिहार में आगमन है। पटना में कार्यक्रम होना है जिसमें लाखों लोगों के पहुंचने की बात सामने आ रही है लेकिन बीते कई दिनों से बिहार में इसको लेकर सियासत हो रही है। अब भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने भी इसको लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि उन्हें कोई रोक नहीं सकता है। बोलने की आजादी है यहां धर्मगुरुओं को रोक कैसे सकते है। सरकार को हिम्मत है तो रोककर दिखाए। हम सब लोग उनके प्रवचन को सुनने के लिए जाएंगे।