नुपुर शर्मा की टिप्पणी को लेकर आरा में बवाल, दो समुदायों के बीच जमकर हुई झड़प, इलाके में तनाव

Thursday, Jul 07, 2022-11:59 AM (IST)

आराः बिहार के भोजपुर जिले के रामगढ़िया इलाके में भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा के बारे में एक फेसबुक पोस्ट को लेकर दो समुदायों के बीच झड़प के बाद बुधवार को तनाव व्याप्त हो गया। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

PunjabKesari

रामगढ़िया की चाय दुकान के मालिक ने बताया कि नुपुर शर्मा के समर्थन में लिखे गए पोस्ट के कारण दो लोगों के बीच यह विवाद शुरू हुआ जो उनकी दुकान पर नाश्ता करने आए थे। दुकान पर दोनों युवकों में कुछ देर तक नोकझोंक हुई जिसके बाद सोशल मीडिया पोस्ट पर आपत्ति जताने वाला व्यक्ति चला गया, लेकिन कुछ मिनट बाद कई अन्य लोगों के साथ वह लाठी और डंडे लेकर लौटा और फेसबुक पर पोस्ट करने वाले व्यक्ति की पिटाई करनी शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि हस्तक्षेप करने की कोशिश करने वालों के साथ भी मारपीट की।

PunjabKesari

वहीं भोजपुर के जिलाधिकारी राज कुमार के मुताबिक रामगढ़िया इलाके में मंगलवार की देर रात हुई हिंसा के बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। उन्होंने कहा कि इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है और मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static