RPF जवान बना मसीहा, चलती ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश कर रही महिला की ऐसे बचाई जान

Thursday, Aug 01, 2024-06:05 PM (IST)

पटनाः कहते है कि पता नहीं किस रूप में नारायण मिल जाए! यही वाक्या बीते बुधवार एक महिला के ऊपर सटीक बैठा है, जब एक मसीहा बनकर आए आरपीएफ जवान ने महिला को चलती रेलगाड़ी से गिरने से बचा लिया।

जानकारी के अनुसार, बीते बुधवार रोहतास जिले के डिहरी रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 03 पर गाड़ी संख्या-15021 अप (शालीमार गोरखपुर एक्सप्रेस) ट्रेन सुबह 09:36 बजे आई और 09:38 बजे गणतव्य को प्रस्थान कर गई। उक्त ट्रेन के प्रस्थान के समय एक महिला यात्री चलती ट्रेन के वातानुकूलित कोच में चढ़ने के क्रम में संतुलन खोकर ट्रेन से नीचे गिरने लगी। महिला को सासाराम उतरना था किन्तु गलती से वह डेहरी स्टेशन पर उतर गई। जब उसे पता चला कि यह सासाराम स्टेशन नहीं है तो महिला ने चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास किया और चलती ट्रेन से गिरने लगी। इसी बीच ट्रेन को पास करा रहे रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट-डेहरी ऑन सोन के आरक्षी सम्मी कुमार ने उक्त महिला यात्री को सहारा देकर ट्रेन में चढ़ाया।

वहीं पूरे घटनाक्रम का फुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। बता दें कि भारतीय रेलवे की तरफ से कई सुरक्षा अभियान चलाए जा रहे हैं कि चलती ट्रेन में कोई भी यात्री चढ़ने या उतरने की कोशिश ना करे। इससे दुर्घटना होने का भय रहता है। इसके बावजूद भी कई यात्री अक्सर चलती ट्रेन में चढ़ने या फिर उतरने की कोशिश करते हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static