रोहतासः फर्जी डिग्री पर नौकरी हासिल करने वाली योग शिक्षिका पर प्राथमिकी दर्ज

12/30/2020 6:33:16 PM

 

रोहतासः बिहार राज्य सर्तकता अन्वेषण ब्यूरो ने रोहतास जिले के डालमियानगर थाना क्षेत्र में फर्जी डिग्री पर नौकरी हासिल करने वाली महिला योग शिक्षिका पर प्राथमिकी दर्ज कराई है।

थानाध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना के पुलिस उपाधीक्षक राम लायक राम के लिखित आवेदन में बताया गया है कि जिले के डेहरी थाना क्षेत्र के ईदगाह मोहल्ला निवासी सत्यनारायण प्रसाद गुप्ता की पुत्री नूतन कुमारी शिक्षिका ने नौकरी हासिल करने के लिए लक्ष्मी व्यायाम मंदिर व्यायाम कॉलेज झांसी, उत्तर प्रदेश से फर्जी प्रमाण पत्र बनवाकर 26 अगस्त 2010 में बतौर शारीरिक शिक्षिका योगदान किया था।

वहीं, प्रमाण पत्र जांच के क्रम में जाली पाए जाने के बाद निगरानी विभाग ने शिक्षिका के विरुद्ध धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि शिक्षिका नूतन कुमारी वर्तमान में मध्य विद्यालय मथुरापुर में कार्यरत हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Diksha kanojia

Recommended News

Related News

static